1. धन
व्यक्ति के पास चाहे कितनी भी धन क्यों न हो, लेकिन उसका लालच खत्म नहीं होता। पर्याप्त धन होने के बाद भी मन में और अधिक धन की लालसा बनी रहती है। यही लालच व्यक्ति को कई बार गलत रास्तों पर भी ले जाता है और जीवन में मुश्किलें बढ़ाता है। इसलिए जितनी धन हो, उसी में संतोष कर लेना चाहिए।