4. हवन या दीपक लगाना
हवन और यज्ञ वैदिक परंपराएं हैं, जो आज भी चली आ रही हैं। इसका संबंध हमारे आस-पास के वातावरण से है। घर की सुख-शांति के लिए भी हवन करना चाहिए। कुछ वैज्ञानिकों ने बताया है कि औषधीय लकड़ियों के इस्तेमाल से किए गए हवन के धुएं से वातावरण शुद्ध होता है।