उज्जैन. आचार्य चाणक्य की नीतियां यानी लाइफ मैनेजेमेंट सूत्रों को ध्यान में रखा जाए तो जीवन की अनेक परेशानियों से बचा जा सकता है। ये नीतियां हमें जीने की सही तरीका बताती हैं। आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में बताया है कि जिस व्यक्ति के मन में काम, लालच आदि बुरी भावनाएं हों, उनसे पवित्रता आदि अच्छे गुणों की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए। जानिए इस नीति के बारे में…