उज्जैन. चाणक्य नीति में ग्यारहवें अध्याय के पहले श्लोक में 4 गुण बताए गए हैं जो सफल इंसान व किसी अच्छे लीडर में होते हैं। ये गुण सीखे नहीं जाते बल्कि कुछ खास लोगों में जन्मजात ही होते हैं। जिनके प्रभाव से हर काम में सफलता मिलती है। आज के समय में जॉब और बिजनेस या किसी अन्य क्षेत्र में भी इन गुणों के कारण सफलता मिलती है। जानिए कौन-से हैं वो 4 गुण…
दातृत्वं प्रियवक्तृत्वं धीरत्वमुचितज्ञता।
अभ्यासेन न लभ्यन्ते चत्वारः सहजा गुणाः