उज्जैन. हिंदू धर्म ग्रंथों जैसे रामायण (Ramayan) और महाभारत (Mahabharat) में कई ऐसे प्रसंगों का वर्णन मिलता है जब किसी का दिया गया वचन और ली गई प्रतिज्ञ ही उसकी परेशानियों का कारण बन गई और न चाहते हुए भी उन्हें काम करने पड़े, जो वो नहीं चाहते थे। कई बार इन प्रतिज्ञा और वचन के कारण बड़े युद्ध हुए तो कई बार न चाहते हुए भी अपनों का त्याग करना पड़ा। आज हम आपको कुछ ऐसे ही वचन और प्रतिज्ञाओं के बारे में बता रहे हैं, जो बाद में परेशानियों का कारण बनी…