गरुड़ पुराण: इन 4 के कारण जा सकती है आपकी जान, बचकर रहें इनसे

उज्जैन. हमारे धर्म ग्रंथों में लाइफ मैनेजमेंट से जुड़ी अनेक बातें बताई गई हैं। इन बातों को अपने जीवन में उतारकर हम अपनी परेशानियां कुछ कम कर सकते हैं। गरुड़ पुराणें भी लाइफ मैनेजमेंट के अनेक सूत्र लिखे हैं, उसके अनुसार, बुरे स्वभाव वाली पत्नी, दुष्ट मित्र, वाद-विवाद करने वाला नौकर और जिस घर में सांप रहता है, वहां रहना साक्षात मृत्यु के समान है। लाइफ मैनेजमेंट के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं कि ये सब किस प्रकार हमारे लिए घातक साबित हो सकते हैं-

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 3:29 AM IST
14
गरुड़ पुराण: इन 4 के कारण जा सकती है आपकी जान, बचकर रहें इनसे

1. बुरे स्वभाव वाली पत्नी
पत्नी अगर दुष्ट स्वभाव की हो तो उससे सावधान करना चाहिए। क्योंकि ऐसी स्त्री अपने स्वार्थ के चलते किसी का भी अहित कर सकती है। ऐसी महिलाएं न सिर्फ लालची होती हैं बल्कि दु:स्साहसी भी होती हैं। इनसे अपनी रक्षा सजग रहकर करनी चाहिए।
 

24

2. दुष्ट मित्र
हमारे सुख-दुख में मित्र बहुत ही काम आते हैं, लेकिन कुछ मित्र दुष्ट स्वभाव के होते हैं। वास्तव में ऐसे लोग किसी के मित्र नहीं होते, वे सिर्फ अपने हितों के लिए आपके सामने मित्र होने का ढोंग रचते हैं। ऐसे लोगों से भी हमेशा जान का खतरा बना रहता है।
 

34

3. वाद-विवाद करने वाला नौकर
अगर आपका नौकरी आपसे बात-बात पर वाद-विवाद करता है तो उससे बचकर रहें या उसे तुरंत काम से निकाल दें, क्योंकि जो नौकर अपने मालिक का खुलकर विरोध करने लगते हैं वे उसे हानि पहुंचाने से भी नहीं चूकते।

44

4. जिस घर में सांप रहता है
आप जिस घर में रहते हैं, यदि वहां सांप का भी निवास है तो आपकी जान हमेशा खतरे में रहती है। वैसे तो सांप बिना वजह किसी पर हमला नहीं करता, लेकिन गलती से भी यदि आप आपका पैर उस पर पड़ जाए तो सांप आपको काटे बिना नहीं छोड़ेगा। इसलिए कहते हैं जिस घर में सांप का निवास हो, उसे तुरंत छोड़ देना ही बेहतर हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos