पहले से समय में दाह संस्कार चंदन की लकड़ी से ही करने की परंपरा था, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है। जिसके चलते दाह संस्कार के समय चंदन की लकड़ी का एक छोटा सा टुकड़ा अग्नि में रखा जाता है। इसके पीछे कारण है कि हिंदू धर्म में चंदन की लकड़ी को बहुत ही पवित्र माना गया है और दूसरा कारण यह है कि चंदन की लकड़ी जलने से जो सुंगध उठती है वह मृत शरीर के जलने की बदबू को कम कर देती है।