दीपावली पर्व के बाद ही मध्य प्रदेश के कई इलाकों जैसे उज्जैन, इंदौर आदि में भैसों की लड़ाई का आयोजन किया जाता है। इस दौरान दो भैंसों को एक-दूसरे से लड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है और लोग उनके आस-पास खड़े हो जाते हैं। लड़ाई से पहले भैसों को शराब भी पिलाई जाती है। कई बार भैंसों को काबू करना मुश्किल हो जाता है और वे बेकाबू होकर भीड़ में भी घुस जाते हैं। ऐसी स्थिति में जो लोग इस लड़ाई का मजा लेने जाते हैं, उनकी जान पर भी बन आती है।