हिंदू धर्म में नारियल का विशेष महत्व बताया गया है। नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है यानी देवी लक्ष्मी का फल। जब बहनें राखी बांधने से पहले अपने भाई के हाथ में नारियल देती हैं तो वह इस बात का प्रतीक होता है कि भाई के हाथों में सदैव देवी लक्ष्मी का वास रहे, उसे अपने जीवन में कभी धन-संपत्ति की कोई कमी न हो। साथ ही उसके परिवार में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे।