उज्जैन. उपवास यानी व्रत हिंदू धर्म की परंपराओं में से एक है। उपवास के समय कुछ विशेष चीजों का सेवन किया जाता है जैसे- फल, दूध, फलाहारी सब्जी व साबूदाना की खिचड़ी आदि। उपवास के दौरान खाए जाने वाले नमकीन व्यंजनों में एक खास प्रकार का नमक उपयोग किया जाता है, इसे सेंधा नमक कहते हैं। ऐसा क्यों किया जाता है जानिए…