जब याद न हो मृत्यु तिथि तो किस दिन करना चाहिए मृतक का श्राद्ध, जानिए

उज्जैन. भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन माह की अमावस्या तक 16 दिन की विशेष अवधि में श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। श्राद्ध को पितृपक्ष नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिषाचार्य पं प्रवीण द्विवेदी के अनुसार इस बार 2 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो चुके हैं, जो कि 17 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ समाप्त होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2020 3:40 AM IST
15
जब याद न हो मृत्यु तिथि तो किस दिन करना चाहिए मृतक का श्राद्ध, जानिए

जब याद न हो श्राद्ध की तिथि
पितृपक्ष में पूर्वजों का स्मरण और उनकी पूजा करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है। जिस तिथि पर हमारे परिजनों की मृत्यु होती है उसे श्राद्ध की तिथि कहते हैं। बहुत से लोगों को अपने परिजनों की मृत्यु की तिथि याद नहीं रहती ऐसी स्थिति में शास्त्रों में इसका भी निवारण बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार यदि किसी को अपने पितरों के देहावसान की तिथि मालूम नहीं है तो ऐसी स्थिति में आश्विन अमावस्या को तर्पण किया जा सकता है।

आगे जानें किस दिन किसका श्राद्ध करना चाहिए

25

1. पंचमी श्राद्ध - जिनकी मृत्यु पंचमी तिथि को हुई हो या जिनकी मृत्यु अविवाहित स्थिति में हुई है उनके लिए पंचमी तिथि का श्राद्ध किया जाता है।
 

35

2. नवमी श्राद्ध - इसे मातृनवमी के नाम से भी जाना जाता है। इस तिथि पर श्राद्ध करने से कुल की सभी दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध हो जाता है।
 

45

3. चतुर्दशी श्राद्ध - इस तिथि पर उन परिजनों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो जैसे कि दुर्घटना से, हत्या, आत्महत्या, शस्त्र के द्वारा आदि।

55

4. सर्वपितृ अमावस्या - जिन लोगों के मृत्यु के दिन की सही-सही जानकारी न हो, उनका श्राद्ध आमावस्या को किया जाता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos