Published : Oct 11, 2022, 08:27 PM ISTUpdated : Oct 11, 2022, 08:30 PM IST
उज्जैन. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इस दौरान वे भगवान महाकाल के रंग में रंगे नजर आए। उज्जैन पहुंचकर सबसे पहले पीएम मोदी ने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की और गर्भगृह में बैठकर मंत्रों का जाप भी किया। इस दौरान उनके मस्तक पर त्रिपुंड अंकित था और हाथ में रुद्राक्ष की माला। जनसभा को संबोधित करते समय उन्होंने कई बार हर-हर महादेव और जय महाकाल के नारे भी लगाएं। आगे चुनिंदा तस्वीरों में देखें प्रधानमंत्री मोदी पर कैसे चढ़ा महाकाल का रंग…
- पीएम मोदी ने बाबा महाकाल की पूजा की, इस दौरान सूखे मेवों का भोग भी लगाया और कुछ देर वहीं बैठकर रुद्राक्ष की माला से मंत्रों का जाप भी किया।
27
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा महाकाल की पूजा के बाद सभा मंडप लगी दान पेटी में दान राशि भेंट दी।
37
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर 15 फीट ऊंचे शिवलिंग का आवरण हटाया, इसी के साथ महाकाल लोक का लोकार्पण भी हो गया।
47
- पूजा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया। यहां कई संत उपस्थित थे। मोदी जी ने उनका भी अभिवादन किया।
57
- जब प्रधानमंत्री कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचे तो यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मालवी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
67
- कार्तिक मेला ग्राउंड पर जब मोदी ने हर-हर महादेव और जय महाकाल का नारा लगाया तो माहौल शिवमय हो गया। उपस्थित जनसमुदाय भी मंत्रमुग्ध हो गया।
77
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय मंच पर त्रिपुड धारण किए बैठे रहे। त्रिपुड भगवान शिव की पहचान है और महाकाल आकर हर कोई शिवमय हो जाता है।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi