उज्जैन. शास्त्रों के अनुसार सुखी जीवन के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। इन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है अन्यथा कई प्रकार की भयंकर परेशानियां हो सकती हैं। शास्त्रों में मनु संहिता का विशेष स्थान है। मनु संहिता में चार ऐसे काम बताए गए है जिन्हे स्त्री और पुरुष दोनों को शाम के समय करने से बचना चाहिए। आइए जानते है कौनसे है वो काम-
वारि खलु काय्र्याणि सन्ध्याकाले विवर्जयेत ॥
आहारं मैथुनं निद्रां स्वाध्यायञ्च चतुर्थकम् ॥
इस श्लोक में चार ऐसे काम बताए गए हैं जिन्हें शाम के समय नहीं करना चाहिए। आगे जानिए ये चार काम कौन-कौन से हैं और इन्हें शाम के समय करने से क्या-क्या होता है।