केरल में अलेप्पी नामक स्थान से 37 कि.मी से दूर एक नाग मंदिर है, नागराज और उनकी पत्नी नागयक्षी को समर्पित है। ये मंदिर लगभग 16 एकड़ में फैला हुआ है और मंदिर के हर कोने हर हिस्से में सांप की प्रतिमा है, जिनकी संख्या लगभग 30,000 है। मान्यता है कि ये मंदिर महाभारत काल का है। जब अर्जुन ने खांडव वन जलाया था तो वहां के जीव-जंतुओं ने इस स्थान पर आकर अपनी जान बचाई थी। नागपंचमी आदि विशेष अवसरों पर यहां काफी संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं।