Pakistan Shiv Temple: सावन महीने का पहला सोमवार 18 जुलाई को था। इस दिन देशभर में लोगों ने शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की अभिषेक किया। कांवड़ियों ने कांवड़ में जल भरकर अलग-अलग ज्योर्तिलिंगों में शिव शंकर की पूजा की। बता दें कि भारत की तरह ही पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कई प्राचीन शिव मंदिर हैं। हालांकि, पाकिस्तान में बढ़ती मजहबी कट्टरता और वहां की सरकार की उदासीनता के चलते इन मंदिरों का रखरखाव नहीं हो पाता है। पाकिस्तान में एक ऐसा भी मंदिर है, जो बंटवारे के समय ही बंद पड़ा था। हालांकि, 72 साल बाद उसे खोला गया है। पाकिस्तान के 6 शिव मंदिर, जो हैं जर्जर हालत में..