रिलीजन डेस्क : यूं तो सावन (Sawan 2022) की शुरुआत 14 जुलाई से हो चुकी है, जो 11 अगस्त तक रहेगा। लेकिन सावन के पहले सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन का पहला सोमवार इस बार 18 जून 2022 को पड़ रहा है। इस दिन भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है, उनकी पूजा-अर्चना की जाती और भक्त अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए उनके लिए व्रत भी करते हैं।ऐसे में सावन के पहले सोमवार पर आप अपने करीबियों को भगवान शिव की यह तस्वीरें और शुभकामना संदेश (Sawan First Somwar wishes) देकर उन्हें विश कर सकते हैं....
सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव हम सभी पर अपनी दिव्य कृपा बरसाएं। वह हमें सुरक्षित और स्वस्थ रखें। Happy 1st sawan somwar
28
मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी लाए खुशी की बहार, मुबारक हो आपको सावन का सोमवार।
38
हेसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है, करम तो मैं करता जाऊंगा, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है। ॐ नमः शिवाय Happy 1st sawan somwar
48
शिव की महिमा अपरंपार, शिव करते हैं सबका उधार, उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे, और भोले शंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें। ओम नमः शिवाय!
सावन के पहले सोमवार की बधाई...
58
शिव जी के पवित्र सावन सोमवार के आगमन की आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी और से हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भोले नाथ आपकी जिंदगी खुशियों से भर दें।
हर हर महादेव।
68
तेरी जटाओ का एक छोटा सा बाल हूं, तेरे होने से मैं बेमिसाल हूं, तेरे होते मुझे कोई छु भी ना पाए, क्योंकि मेरे भोले मैं तेरा लाल हूं.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं...
78
विश्व का कण-कण शिव मय हो, अब हर शक्ति का अवतार उठे जल थल और अम्बर से फिर बम बम भोले की जय जयकार हो।
हैप्पी सावन सोमवार
88
सावन के पावन महीने में भगवान शिव आपके सभी दुखों को नष्ट करें और सभी परेशानियों को दूर कर आपको एक सुखी और स्वस्थ जीवन जीने में मदद करें, ऐसी मेरी कामना हैं।