- Home
- World News
- 8 PHOTOS: मलाला यूसुफजई ने 9 महीने पहले इनसे रचाई शादी, जानें कौन और क्या करते हैं पति
8 PHOTOS: मलाला यूसुफजई ने 9 महीने पहले इनसे रचाई शादी, जानें कौन और क्या करते हैं पति
- FB
- TW
- Linkdin
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की शादी नवंबर, 2021 में हुई। उनकी शादी इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक छोटे समारोह में हुई थी। शादी के बाद मलाला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं।
मलाला ने शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि उन्होंने घर पर ही शादी की है और अपनी आगे की जिंदगी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। मलाला ने लिखा- आज मेरी जिंदगी का खास पल है। असर और मैंने शादी कर ली है। हमें दुआएं दें। आगे के सफर में हम साथ चलने के लिए एक्साइटेड हैं।
मलाला ने अपनी शादी के बाद जो तस्वीरें शेयर की थीं, उनमें पति असर मलिक के अलावा मलाला के माता-पिता जियाउद्दीन यूसुफजई और तूर पेकाई यूसुफजई भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि मलाला के पति असर मलिक एक एंटरप्रेन्योर हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक असर मलिक और मलाला की पहली मुलाकात 2019 में हुई थी। दरअसल, मलाला ने असर के साथ एक सेल्फी शेयर की थी, जिसमें वो दोनों ब्रिटेन के बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में पाकिस्तान के लिए चीयर करते नजर आए थे।
असर मलिक फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के जनरल मैनेजर हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वो मई 2020 में पीसीबी में शामिल हुए थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग क्रिकेट आयोजनों की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ काम करने से पहले असर मलिक प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स के साथ संचालन प्रबंधक के रूप में भी काम किया है।
मलाला यूसुफजई के पति असर मलिक ने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (LUMS) से इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन किया है। वहीं, मलाला की बात करें तो उन्होंने 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिलॉसफी, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया है।
बता दें कि मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) को 17 साल की उम्र में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वो लड़कियों और महिलाओं के अधिकारों की हक की लड़ाई के लिए जानी जाती हैं।
ये भी देखें :