सार
ईद के मौके पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे देख लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स तो पत्रकार की इस हरकत को शर्मनाक और हिंसक भी बता रहे हैं।
इस्लामाबाद। 14 साल पहले पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो रिपोर्टिंग के दौरान कैमरे के बीच में आने वाले एक बच्चे को जोरदार थप्पड़ मार देते हैं। 2008 में चांद नवाब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। लेकिन अब उस घटना के 14 साल बाद पाकिस्तानी की ही एक महिला पत्रकार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ईद के मौके पर रिपोर्टिंग के दौरान एक बच्चे को कैमरे के सामने आने पर थप्पड़ मारती दिख रही है।
लड़के की हरकत देख आप खो बैठी पत्रकार :
इस महिला पत्रकार की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, यह वीडियो 10 जुलाई का बताया जा रहा है। दरअसल, बकरीद के मौके पर लोगों से घिरी ये पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी। इसी बीच, भीड़ में खड़ा एक लड़का कैमरे के सामने हाथ हिलाने लगता है। ये देख महिला पत्रकार को गुस्सा आ जाता है। इसके बाद उसने आव देखा न ताव और उस लड़के को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स :
महिला पत्रकार की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई तो उन्हें पाकिस्तान की लेडी चांद नवाब भी कह रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- ये लड़का काफी देर से तंग कर रहा था। इसे दो-तीन बार मान भी किया लेकिन वो नहीं माना। वहीं एक और शख्स ने कहा- हिंसा किसी भी चीज का जवाब नहीं हो सकती। एक बोला- उसने हाथ से ईद मुबारक कह दिया।
कौन हैं चांद नवाब?
बता दें कि 2008 में पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो ईद के मौके पर कराची रेल्वे स्टेशन पर जमा भीड़ की खबर दिखा रहे थे। हालांकि, भारी भीड़ के चलते कई टेक लेने के बाद भी वो अपनी बात पूरी नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच, एक बच्चा कैमरे के सामने आ गया था, जिसे उन्होंने तमाचा मार दिया था। बाद में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में चांद नवाब का रोल प्ले किया था।
ये भी देखें :
रिपोर्टर चांद नवाब का 'कराची से...' वाला Video हो रहा नीलाम, सोशल मीडिया पर खूब हुआ था वायरल