रिपोर्टर चांद नवाब का 'कराची से...' वाला Video हो रहा नीलाम, सोशल मीडिया पर खूब हुआ था वायरल

वीडियो डेस्क। पाकिस्तानी के रिपोर्टर चांद नवाब का वीडियो याद है जिसमें वे लोगों को ईद के बारे में बता रहे हैं। फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का करेक्टर कराची के रिपोर्टर चांद नवाब से ही प्रेरित था। ये वीडियो साल 2008 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जो रातों रात वायरल हो गया और चांद नावाब की पॉपलरिटी बढ़ती गई। 

/ Updated: Aug 30 2021, 05:36 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। पाकिस्तानी के रिपोर्टर चांद नवाब का वीडियो याद है जिसमें वे लोगों को ईद के बारे में बता रहे हैं। फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का करेक्टर कराची के रिपोर्टर चांद नवाब से ही प्रेरित था। ये वीडियो साल 2008 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जो रातों रात वायरल हो गया और चांद नावाब की पॉपलरिटी बढ़ती गई। अब चांद नवाब का यही वीडियो नीलाम हो रहा है। चांद नवाब का वीडियो (Chand Nawab Video) 'कराची से...' (Karachi Se) डिजिटल संपत्ति के तौर पर बिकने जा रहा है। पाकिस्तानी रिपोर्टर ने अपने इस वीडियो को नीलामी पर लगा दिया है। चांद नवाब ने फाउंडेशन ऐप पर ये वीडियो नीलामी के लिए नॉन फंगिबल टोकन (NFT) के तौर रखा है। NFT वह प्लेटफार्म है, जिस पर डिजिटल प्रॉपर्टी के जरिए क्रिएटर्स पैसा कमाते हैं। इसकी न्यूनतम कीमत 20 इथेरियम टोकन यानी 63 हजार 604 डॉलर रखी है। भारतीय मुद्रा में ये कीमत 46 लाख 74 हजार रुपए है।