31 जनवरी को इस विधि से करें संकटा गणेश चतुर्थी व्रत और करें तिल के लड्‌डू का दान

उज्जैन. प्रत्येक मास के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश के निमित्त व्रत किया जाता है। पूरे साल में किए गए 24 चतुर्थी व्रत में से 4 चतुर्थी बहुत ही विशेष मानी गई हैं। इनमें से माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी भी एक है। इसे संकटा गणेश चतुर्थी और तिल चतुर्थी कहते हैं। इस बार ये व्रत 31 जनवरी, रविवार को है। इस दिन विशेष रूप से भगवान श्रीगणेश व चंद्रमा की पूजा की जाती है। इस व्रत की विधि इस प्रकार है-

 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2021 4:03 AM IST
17
31 जनवरी को इस विधि से करें संकटा गणेश चतुर्थी व्रत और करें तिल के लड्‌डू का दान

- तिल चतुर्थी की सुबह स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े पहनें। इसके बाद एक स्वच्छ आसन पर बैठकर भगवान श्रीगणेश की पूजा करें।
 

27

- इसके बाद फल, फूल, चावल, रौली, मौली, पंचामृत से स्नान आदि कराने के पश्चात भगवान गणेश को तिल से बनी वस्तुओं या तिल तथा गुड़ से बने लड्डुओं का भोग लगाएं।

37

- इस दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को लाल वस्त्र धारण करने चाहिए। पूजा करते समय पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठें।

47

- भगवान गणेश की पूजा करने के बाद उसी समय गणेशजी के मंत्र ऊं श्रीगणेशाय नम: का जाप 108 बार करें।

57

- शाम को कथा सुनने के बाद गणेशजी की आरती उतारें। चंद्रमा के उदय होने पर उनका भी पंचोपचार से पूजन करें।

67

- इस प्रकार विधिवत भगवान श्रीगणेश का पूजन करने से मानसिक शान्ति मिलने के साथ आपके घर-परिवार के सुख व समृद्धि में वृद्धि होती है।

 

77

दान का विशेष महत्व
- इस दिन दान का भी विशेष महत्व धर्म ग्रंथों में लिखा है। उसके अनुसार जो व्यक्ति इस दिन व्रत करने के साथ-साथ दान भी करता है। उसकी हर मनोकामना पूरी होती है और जो व्यक्ति व्रत न रखकर केवल दान ही करता है उसका भी कल्याण होता है।
- इस दिन गरीब लोगों को गर्म वस्त्र, कम्बल, कपड़े आदि दान कर सकते हैं। भगवान गणेश को तिल तथा गुड़ के लड्डुओं का भोग लगाने के बाद प्रसाद को गरीब लोगों में बांटना चाहिए। लड्डुओं के अतिरिक्त अन्य खाद्य पदार्थ भी बांट सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos