परिवार के प्रति समर्पण
भीम अपने परिवार यानी माता और भाइयों के प्रति पूर्ण समर्पित थे। माता की हर बात वे बिना सोचे-समझे मान लेते थे। बड़े भाई युद्धिष्ठिर की कुछ बातों पर वे असहमत भी होते थे, लेकिन फिर उसका पालन करते थे। छोटे भाइयों अर्जुन, नकुल और सहदेव का भी पूरा ध्यान रखते थे।