उज्जैन. रक्षाबंधन का पर्व इस बार 11 व 12 अगस्त को मनाया जाएगा, ऐसा पंचांग भेद के कारण होगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं ताकि उनके जीवन में कभी कोई परेशानी न आएं। वहीं भाई भी अपनी बहन को उम्र भर रक्षा करने का वचन देते हैं। ये परंपरा हजारों साल से चली आ रही है। भाई के हाथ में राखी बांधते समय बहनों को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जिससे कि इस पर्व की सार्थकता बनी रहे। आज हम आपको रक्षाबंधन से जुड़ी एक ऐसी ही बात बता रहे हैं जो हर बहन को ध्यान रखनी चाहिए…