उज्जैन. हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। साल में कुल 24 एकादशी तिथि आती है। इन सभी का अलग-अलग नाम और महत्व है। इनमें रमा एकादशी (Rama Ekadashi 2022) भी एक है। ये एकादशी दीपावली से ठीक 4 दिन पहले आती है। चूंकि रमा देवी लक्ष्मी का भी एक नाम है, इसलिए इस एकादशी का विशेष महत्व माना गया है। इस बार रमा एकादशी 21 अक्टूबर, शुक्रवार को है। इस दिन सिद्धि, शुक्ल और ब्रह्म नाम के 3 शुभ योग भी रहेंगे। रमा एकादशी (Rama Ekadashi 2022 Wishes, Greetings, Quotes in Hindi) के इस मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को ये शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दें…
आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी ओर से रमा एकादशी की बहुत-बहुत बधाई…भगवान श्रीहरि की कृपा आप पर सैदव बनी रहे।
हैप्पी रमा एकादशी 2022
28
हर घर के आंगन में तुलसी,
तुलसी बड़ी महान,
जिस घर में ये तुलसी रहती,
वो घर स्वर्ग समान है।
रमा एकादशी 2022 की शुभकामनाएं
38
ताल बजे और बजे मृदंगा,
बजे श्री हरि की वीणा,
करें भगवान विष्णु की जय-जयकार
कार्तिक एकादशी पर करें उनका गुणगान
आपको रमा एकादशी की बहुत-बहुत बधाई
48
रमा एकादशी के पावन अवसर पर श्रीहरि विष्णु
आपके सभी पापों का करें नाश
ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः
रमा एकादशी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
58
विष्णु जिसका नाम हो
वैकुंठ जिनका धाम हो
ऐसे भगवान श्रीहरि के चरणों में मेरा प्रणाम
आपको परिवार सहित रमा एकादशी की शुभकामनाएं…
68
ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नमः
श्री हरी भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की कृपा से आपके सभी मनोरथ सिद्ध हो और आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहें।
रमा एकादशी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं