विष्णु पुराण: घर आए मेहमानों से इन 3 बातों के बारे में नहीं पूछना चाहिए

Published : Apr 19, 2021, 12:14 PM IST

उज्जैन. हिंदू धर्म में अतिथि देवो भव: की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यानी अतिथियों को भगवान के समान दर्जा दिया जाता है। ऐसे में उनकी देखभाल करना हर किसी का धर्म होता है। विष्णु पुराण में अतिथियों से संबंधित कई बातें बताई गई हैं। ये बातें दैनिक जीवन के लिए हमें जानना बहुत जरूरी है। विष्णु पुराण के अनुसार, घर आए मेहमान से आगे बताई गई 3 बातें कभी नहीं पूछना चाहिए। जानिए कौन-सी हैं वो 3 बातें… 

PREV
13
विष्णु पुराण: घर आए मेहमानों से इन 3 बातों के बारे में नहीं पूछना चाहिए

शिक्षा को लेकर सवाल
कई लोगों की आदत होती हैं कि मेहमान के जीवन के बारे में हर एक बात जानना चाहता है। अगर कोई मेहमान घर आए तो उससे कभी भी यह नहीं पूछना चाहिए कि उसने कहां से और कितनी पढ़ाई की है। अगर वो कम पढ़ा-लिखा होगा तो हो सकता है कि आपते इस प्रश्न का उत्तर बताने में वह असहज हो जाए।

23

आमदनी
आज के समय में आमदनी सबसे बड़ी जरुरत बनती जा रही हैं। ऐसे में कोई कम तो कोई ज्यादा कमाता है। ऐसे में अगर आपके घर कोई मेहमान आए तो उससे कभी भी उसकी आमदनी को लेकर सवाल नहीं करना चाहिए। हो सकता है इससे उसको शर्मिंदगी महसूस हो।

 

33

जाति-धर्म
अगर आपके घर कोई मेहमान आता है तो उससे कभी भी जाति, धर्म या फिर गोत्र के बारे में नहीं पूछना चाहिए। हो सकता है कि इससे सामने वाले व्यक्ति को बुरा लग जाए। इससे बनते हुए रिश्ते भी बिगड़ सकते हैं। 

Recommended Stories