अमित शाह ने साधा था कांग्रेस पर निशाना
अमित शाह ने गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 20-25 सालों से हम मानते ही नहीं थे कि असम बिना आंदोलन, हिंसा, घुसपैठ और आतंकवाद के हो सकता है। असम की अस्मिता की बात करने वाले घुसपैठ को नहीं रोक पाए, असम की अस्मिता क्या खाक बचाएंगे। आपकी गोदी में अजमल बैठा है और असम की अस्मिता की बात करते शर्म नहीं आती।
शाह ने कहा था कि कांग्रेस और बदरूद्दीन अजमल असमिया संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकते। ये लोग सत्ता में आए तो फिर से घुसपैठ होगी, जो अपने पैरों तले असम की संस्कृति को रौंदेगी।