रेंज रोवर स्पोर्ट SVR भारत में लॉन्च, जानें इस लक्जरी कार के फीचर्स से लेकर प्राइस तक

ऑटो डेस्क : लैंड रोवर इंडिया ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार 2021 रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर (2021 Range Rover Sport SVR) को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक सुपर लग्जरी कार है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 2.19 करोड रुपये से शुरू हो रही है। मंगलवार को जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के अध्यक्ष  रोहित सूरी ने बयान में कहा कि रेंज रोवर एसवीआर टॉप ब्रिटिश डिजाइन और इंजीनियरिंग के बदौलत बेस्ट परफॉर्मेंस और लक्जरी को फिर से परिभाषित करती है। मुझे यकीन है कि रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी का नया एडिशन को ग्राहक पसंद करेंगे। इस गाड़ी के लुक से लेकर इसमें क्या कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं आइए आपको बताते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2021 5:14 AM IST

15
रेंज रोवर स्पोर्ट SVR भारत में लॉन्च, जानें इस लक्जरी कार के फीचर्स से लेकर प्राइस तक

दमदार इंजन से लैस
2021 रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 567 बीएचपी और 700 एनएम का पीक टॉर्क देता है। कंपनी ने कहा कि रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर अब तक की सबसे तेज, सबसे शक्तिशाली और गतिशील लैंड रोवर है। लग्जरी परफॉर्मेंस एसयूवी कोवेंट्री, यूके में हाथ से तैयार किया गया है।

25

4.5 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार
मोटर को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा गया है। 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के माध्यम से सभी चार पहियों तक बिजली भेजी जाती है। रेंज रोवर स्पोर्ट के हल्के एल्युमीनियम आर्किटेक्चर के साथ इंजन को जोड़ें तो ये एसयूवी 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 280 किमी प्रति घंटे है।

35

शानदार लुक और बेहतरीन डिजाइन
इस कार के लुक की बात करें तो ये प्रीमियम एसयूवी कार है। इसके नए एडिशन में वेंट के साथ एक नया फ्रंट बम्पर डिजाइन दिया गया है, जो ब्रेक कूलिंग को बढ़ाता है। कार के पीछे की तरफ बॉडी-कलर्ड डिटेलिंग और एक SVR बैजिंग दी गई है जो इसे काफी अलग और आकर्षित बनाती हैं।

45

कंफर्टेबल सीट और धांसू म्यूजिक सिस्टम
Range Rover Sport SVR में हल्के एसवीआर परफॉर्मेंस वाली सीटें दी गई है, जो हाई क्वालिटी वाले लेदर से बनी हैं। इसके साथ ही इसमें 825 वाट का 19-स्पीकर मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम शामिल है, जो डुअल चैनल सबवूफर के साथ आते हैं। ये कार के अंदर बैठने के एक्सीपीरिंयस को और भी शानदार बना देते हैं।

55

इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
2021 रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर को सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट-अप) रूट के जरिए भारत लाया जाएगा। यह ऑडी आरएस क्यू8, बीएमडब्ल्यू एक्स5एम और पोर्श केयेन टर्बो जैसी अन्य सीबीयू-इम्पोर्टेड, हाई परफॉर्मेंस एसयूवी को टक्कर देगी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos