दमदार इंजन से लैस
2021 रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 567 बीएचपी और 700 एनएम का पीक टॉर्क देता है। कंपनी ने कहा कि रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर अब तक की सबसे तेज, सबसे शक्तिशाली और गतिशील लैंड रोवर है। लग्जरी परफॉर्मेंस एसयूवी कोवेंट्री, यूके में हाथ से तैयार किया गया है।