ऑटो डेस्क: भारत में पिछले साल से एक शब्द जो आपने कई बार सुना होगा, वो है Fastag. 15 फरवरी से जिस कार के ऊपर फास्टैग नहीं लगा होगा उसके लिए मुसीबत है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 15 फरवरी से हर गाड़ी में फास्टैग लगवाना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले इसकी डेडलाइन 15 दिसम्बर थी। अब अगर आप ड्राइव करते हुए बिना फास्टैग के टोल प्लाजा में जाएंगे तो आपको दोगुना टोल चुकाना होगा। फास्टैग को टोल प्लाजा में अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा कैश ट्रांजेक्शन घटाने और प्लाजा में वेटिंग टाइम को खत्म करने के लिए किया गया है। कई लोग इसे लेकर परेशान है कि आखिर फास्टैग को कैसे ख़रीदा जाए? आपको बता दें कि ये काफी आसान है। हम आपको फास्टैग खरीदने की जगह और तरीका बताने जा रहे हैं। साथ ही साथ इसके लिए आपको कितनी कीमत चुकानी है, इसकी भी जानकारी देने जा रहे हैं...