भारत में आते ही Virat kohli ने खरीदी ये कार , 6 सेकेंड में पकड़ती है 100km की स्पीड, कीमत जानके हो जाएंगे हैरान

मुंबई: Audi ने हाल ही में भारत में अपनी नई एसयूवी Q8 को लॉन्च किया था और उसके सबसे पहले मालिकों में विराट कोहली का है नाम शामिल है. जैसा की सबको मालूम है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लग्जरी गाड़ियों का खासा शौक है। उनके पास Audi Q7, Audi RS5, Audi RS6, Audi A8 L, Audi R8 V10 LMX, Bentley Continental GT और Range Rover Vogue जैसी शानदार गाड़िया पहले से ही मौजूद हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2020 3:48 PM IST
14
भारत में आते ही  Virat kohli ने खरीदी  ये कार , 6 सेकेंड में पकड़ती है 100km की स्पीड, कीमत जानके हो जाएंगे हैरान
Audi ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी Q8 को भारत में पेश किया है। जिसके मालिकों में सबसे पहला नाम विराट कोहली का है। वहीं Audi Q8 SUV की लांचिंग के मौके पर भी विराट मौजूद थे।
24
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Audi ने Q8 क्रोसओवर एसयूवी को भारत में 15 जनवरी को लॉन्च किया था, जिसमें 3.0 लीटर का TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Q8 क्रोसओवर एसयूवी में सिंगल फ्रेम ​ऑक्टेगोनल ग्रिल दी गई है। जिसे सिर्फ ऑडर पर ही तैयार किया जाएगा।
34
Audi Q8 की लंबाई 4,990मिमी, चौड़ाई 2,000मिमी और ऊंचाई 1,710मिमी है। वहीं इसमें 2,987 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। इसके अलावा ऑडी Q8 में 5 स्पोक के साथ 20 इंच के एलॉय व्हील दिए जाएंगे। जिन्हें 21-इंच रिम्स में भी अपग्रेड किया जा सकता है। स्पीड की बात करें तो ऑडी क्यू 8 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे की है।
44
AudiQ8 में 3.0-लीटर का TFSI पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 500एनएम के पीक टॉर्क के साथ 340hp की पावर देता है। इस इंजन को 8-स्पीड ट्रिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ऑडी Q8 की भारत में कीमत 1.33 करोड़ रुपये तय की गई है। जो Mercedes-Benz GLS और BMW X7 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos