Toyota Mirai FCEV
मोटर शो में पेश की गई मिराई सेकेंड जेनरेशन की फ्यूल सेल ईवी (FCEV) सेडान है। साल 2020 में ग्लोबल तौर पर इसे अनवील किया गया था। पुराने मॉडल से यह बिल्कुल नई कार है। इसका डिजाइन भी डिफरेंट है। इस कार में स्लीक स्टाइल, लो स्टांस और कूप जैसा स्लोपिंग रियर कंपनी ने दिया है।