ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक दमदार कारें लॉन्च कर रही हैं। कई ऐसे प्रोडक्ट्स भी शोकेस हुए हैं, जिन्हें देखने के बाद आप का भी दिल उन्हें अपना बना लेने को कहेगा। दिग्गज कंपनी टोयोटा (Toyota) ने भी इस मोटर शो में अपने कुछ प्रोडक्ट्स शोकेस किया है। कंपनी ने इस ऑटोमोबाइल में कुछ ज्यादा खास तो नहीं किया है लेकिन कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स पेश किए हैं जो फ्यूल से ही नहीं बल्कि अल्टरनेट फ्यूल से भी चलते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही गाड़ियों के बारें में..
Toyota Corolla H2 Concept
ऑटो एक्सपो में पेश टोयोटा की कॉन्सेप्ट कार Corolla H2 हाइड्रोजन से चलती है। इस का लुक कमाल का है। बता दें कि देश में सरकार हाइड्रोन को लेकर बड़ा प्लान कर रही है। ऐसे में कयास है कि टोयोटा आने वाले कुछ सालों इस गाड़ी को टेस्ट भी कर सकती है।
25
Toyota Mirai FCEV
मोटर शो में पेश की गई मिराई सेकेंड जेनरेशन की फ्यूल सेल ईवी (FCEV) सेडान है। साल 2020 में ग्लोबल तौर पर इसे अनवील किया गया था। पुराने मॉडल से यह बिल्कुल नई कार है। इसका डिजाइन भी डिफरेंट है। इस कार में स्लीक स्टाइल, लो स्टांस और कूप जैसा स्लोपिंग रियर कंपनी ने दिया है।
35
Toyota Prius PHEV
टोयोटा ने अपनी ओल्ड जेनरेशन में प्लग-इन हाइब्रिड कार Prius PHEV भी इस ऑटो एक्सपो में पेश किया है। यह सेडान 71hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 96hp, 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन से ऑपरेट होता है। यह 120hp का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है।
45
Toyota Corolla Flex fuel
टोयोटा ने लेफ्ट-हैंड ड्राइव कोरोला फ्लेक्स-फ्यूल हाइब्रिड को भी शोकेस किया है। इससे पहले इस कार को अक्टूबर 2022 में दिखाया गया था। फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से यह कार लैस है। इसमें मिक्सड फ्यूल के अलावा वैकल्पिक ईंधन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
55
Toyota Innova Hycross
ऑटो एक्सपो 2023 में टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस भी शोकेस किया है। लेफ्ट साइड से यह गाड़ी इनोवा ही है, वहीं राइट साइड से पूरी तरह खुली हुई है। इससे गाड़ी में कई तरह के इंटरनल पार्ट्स दिखते हैं। इस गाड़ी से कंपनी ने लोगों को यह बताया है कि इसमें किस टेक्नोलॉजी का यूज किया जा रहा है.
इस कार में सेल्फ चार्जिंग सिस्टम, कर्टन शिल्ड एयरबैग, ईवी ड्राइव, टीएसस कैमरा सेंसर, पैसेंजर एयर बैग जैसे फीचर्स हैं।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.