Tata Curvv Concept Car
ऑटो एक्सपो में टाटा ने अपने पहले कॉन्सेप्ट कार कर्व को पेश किया है। यह एक स्टाइलिश और अपमार्केट मिडसाइज कूपे एसयूवी है। यह कार Gen2 EV आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। एक बार चार्ज करने पर 450 किमी तक जा सकती है। इसमें टफ लुकिंग क्लैडिंग, फ्लेयर्ड फ्रंट और रियर फेंडर्स, स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और फ्लोटिंग बोनट के साथ पतली एलईडी लाइट देखने को मिलती है।