ऑटो डेस्क : Auto Expo 2023 के पहले दिन टाटा मोटर्स (Tata Motors) जबरदस्त एंट्री मारी। कंपनी ने एक से बढ़कर एक दमदार कार पेश की। जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गईं। इन लग्जरी कारों का हर कोई फैन हो गया। एक तरफ नई कार टाटा कर्व को कंपनी ने रिवील किया तो दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक कार अविन्या और टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी रिवील किया है। वहीं, इलेक्ट्रिक कार टाटा सिएरा भी कंपनी ने पेश किया। तो चलिए Photos में देखते हैं इन कारों का स्टाइलिश लुक और जानते हैं इनमें क्या है खास...
Tata Curvv Concept Car
ऑटो एक्सपो में टाटा ने अपने पहले कॉन्सेप्ट कार कर्व को पेश किया है। यह एक स्टाइलिश और अपमार्केट मिडसाइज कूपे एसयूवी है। यह कार Gen2 EV आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। एक बार चार्ज करने पर 450 किमी तक जा सकती है। इसमें टफ लुकिंग क्लैडिंग, फ्लेयर्ड फ्रंट और रियर फेंडर्स, स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और फ्लोटिंग बोनट के साथ पतली एलईडी लाइट देखने को मिलती है।
25
Tata Sierra EV
टाटा ने इस एक्सपो में एक और इलेक्ट्रिक कार पेश किया। कंपनी ने पहली बार सिएरा ईवी को शोकेस किया है। इस ईवी कार को ओरिजनल सिएरा से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है। जिसका अनावरण 1991 में किया गया था।
35
Tata Avinya EV
इस मोटर शो में टाटा ने इलेक्ट्रिक कार अविन्य ईवी (Avinya EV) कॉन्सेप्ट कार को पेश किया। 2025 तक यह कार लॉन्च हो सकती है। कंपनी इसे एक ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लेकर आई। Tata Motors ने दावा किया है कि Gen 3 EV आर्किटेक्चर को नेक्स्ट जेनरेशन की कनेक्टिविटी और बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है।
45
Tata Harrier EV
टाटा ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Harrier EV को भी उतारा। डिजाइन के मामले में यह कार काफी हद तक ICE इंजन वाले मॉडल्स की तरह ही दिखाई देती है। इसमें स्मूथ ग्रिल के साथ एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स हैं।
55
Tata Punch And Altroz CNG
सीएनजी सेगमेंट में कंपनी ने Tata Punch और Altroz CNG कार को सबसे सामने पेश किया है। लेटेस्ट फीचर्स और CNG किट के साथ दोनों मॉडल्स को कंपनी लेकर आई है। इनमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होने की बात कही जा रही है। जो 73PS की पॉवर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकते हैं। दोनों सीएनजी मॉडल्स को फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट करने की उम्मीद है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.