Hero Lectro F1
ई-साइकिल में से एक Hero Lectro F1 की खासियतें भी गजब की हैं। यह 38,999 रुपए में अवेलबल है। इसे एक बार चार्ज कर आपका बच्चा 25 किलोमीटर तक जा सकता है। रेंजर साइकिल की तरह ही इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा है। एंटी स्किड मिश्रित धातु के पेडल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे काफी देर तक चला सकते हैं।