Published : Dec 25, 2022, 04:43 PM ISTUpdated : Dec 25, 2022, 04:52 PM IST
ऑटो डेस्क : साल 2022 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobiles Industry) के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल कारों की बिक्री खूब हुई है। एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ कई कारें लॉन्च हुई। इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों की भी जबरदस्त डिमांड रही। ऐसे में आप कार लेने की सोच रहे हैं तो कई कार आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं। बड़ी फैमिली के लिए कार खरीदना चाहते हैं। तो 7 सीटर कार को ऑप्शन में रख सकते हैं। आइए जानते हैं इस साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 MPV कारों के बारे में..
Maruti Suzuki Ertiga
इस साल कार बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी कार है। इसकी 1,21,541 यूनिट की बिक्री हुई है। इस एमपीवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 99 hp की पॉवर जेनरेट कर सकता है। यह पांच-स्पीड MT और 6-स्पीड AT वेरिएंट के साथ आता है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत 8.35 लाख से 12.79 लाख रुपए है।
25
Kia Carens
2022 में Kia Carens दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV कार है। जनवरी से अब तक भारतीय मार्केट में कुल 59,561 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। किआ कारेंस तीन इंजन ऑप्शन के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल में है। किआ सबसे सस्ती एमपीवी है।
35
Toyota Innova
इस साल तीसरे नंबर पर टोयाटा इनोवा बिकी है। यह सबसे पसंदीदा एमपीवी है। अब तक 56,533 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। भारतीय मार्केट में यह जबरदस्त डिमांड में है। कस्टमर इसे काफी पसंद करते हैं।
45
Maruti Suzuki XL6
मारुति सुजुकी की ही एक्सएल 6 देश में अर्टिगा आधारित प्रीमियम एमपीवी है। इस साल 2022 की शुरुआत से अब तक इस कार की कुल 35,000 यूनिट्स बेची जा चुकी है। ग्राहकों ने इस कार पर काफी भरोसा जताया है।
55
Renault Triber
वहीं, पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी Renault Triber है। इस साल इसकी कुल 31,751 यूनिट्स बेची जा चुकी है। इस कार में एक लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिससे 71 bhp की पॉवर जेनरेट होती है। इसे पांच-स्पीड MT और AMT के साथ कनेक्ट किया जाता है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.