Hyundai Creta
ह्यूंदै इंडिया की टॉप सेलिंग एसयूवी क्रेटा खूब पसंद की जाती है। इस कार में भी एयर प्यूरिफायर की सुविधा है। इसमें डिजिटल एक्यूआई डिस्प्ले के साथ ही N29 सर्टिफिकेशन प्राप्त HEPA फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है। केबिन में बैठे लोगों की यह कार बैक्टीरिया और वायरस से सुरक्षा करती है।