रेट्रो स्टाइल, र्गोनोमिक टाइप शेप
कंफर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेट्रो स्टाइल में कंपनी ने लॉन्च किया है। एर्गोनोमिक टाइप के शेप वाले इस स्कूटर को भीड़भाड़ वाली जगह चलाना भी काफी आसान है। इसमें 1,360 मिमी के व्हीलबेस के साथ पीछे मोनो रिवर्सिबल स्प्रिंग सस्पेंशन और फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप कंपनी ने दिया है।