Published : Jan 04, 2023, 05:46 PM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 10:27 AM IST
ऑटो न्यूज : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान एक इंटरव्यू में अपनी पसंदीदा बाइक के बारें में बताया है। यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि जब में लंदन में रहते थे, तब उनके पास एक बाइक थी। उस बाइक से उन्हें प्यार था। उन्होंने अपना दिल इस बाइक को दे दिया था। हालांकि राहुल ने यह भी बताया कि उन्हें गाड़ियों में कोई दिलचस्पी नहीं और रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को कतई पसंद नहीं। आइए जानते हैं राहुल गांधी की पसंदीदा बाइक के बारें में...
कार में दिलचस्पी नहीं लेकिन ड्राइविंग पसंद
राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें कारों में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। हालांकि वे ड्राइविंग पसंद करते हैं। उनके पास एक मोटरबाइक भी है।। उन्होंने बताया कि उन्हें पुरानी लैंब्रेटा आकर्षित करती है। इसका कारण यह है कि इसे चलाने में काफी मेहतन लगती है, वो अलग बात है कि यह खतरनाक है।
25
रॉयल इनफील्ड पसंद नहीं
राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें कभी भी रॉयल एनफील्ड्स पसंद ही नहीं आई। उसका ब्रेक या बैलेंस उन्हें नहीं भाता है। बल्कि उन्हें RD350 पसंद है। इसके बारें में बात करते हुए राहुल ने कहा कि RD350 खतरनाक और काफी स्लो है लेकिन इस तरह का मूवमेंट अच्छा लगता है।
35
इस बाइक को दिल दे बैठे थे राहुल गांधी
अपनी पसंदीदा बाइक के बारें में बात करते हुए राहुल ने बताया कि जब वे लंदन में रहते थे, तब उनकी लाइफ का प्यार अप्रिलिया आरएस 250 (Aprilia RS250) थी।
45
इटली की कंपनी बनाती है यह बाइक
अप्रिलिया आरएस 250 बाइक इटली की कंपनी Piaggio बनाती है। इस समय इसकी कीमत 3 लाख रुपए है। Aprilia RS 250 एक स्पोर्ट्स बाइक है। जिसमें टू-स्ट्रोक 249cc इंजन कंपनी ने दिया है।
55
अप्रिलिया आरएस 250 की खासियत
RS250 को GP250 बाइक की तरह ही डिजाइन किया गया है। अप्रिलिया RS250 एक रिवाइज्ड Suzuki RGV250 (VJ22) इंजन से ऑपरेटेड है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है जो राइडर को कई तरह की इंफॉर्मेंशन देता है। यह स्पीड रीडिंग को भी दिखाता है। इसकी बैटरी, रेंज सब काफी शानदार है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.