Published : Jan 03, 2023, 12:21 PM ISTUpdated : Jan 03, 2023, 12:27 PM IST
ऑटो डेस्क : हाल ही में अंबानी फैमिली में बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। बेटे पृथ्वी का बर्थडे मनाने आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका अंबानी (Shloka Ambani) 4 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली Lamborghini Urus कार से पहुंचे। इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसने भी इस कार के देखा, देखता ही रह गया। इस बेहद स्टाइलिश और धांसू फीचर्स वाली कार में जब स्टार कपल वेन्यू पर पहुंचा तो हर किसी की नजर कार पर जाकर टिक गई। हर तरफ बर्थडे सेलिब्रेशन के साथ लैम्बॉर्गिनी उरुस की चर्चाएं होने लगी। आइए जानते हैं कितनी खास है Lamborghini Urus..
Lamborghini Urus के बाहरी डिजाइन में आगे से पीछे तक कार्बन फाइबर का जिस तरह से इस्तेमाल किया है, उससे इसे काफी एग्रेसिव लुक मिलता है। इसमें न्यू ब्लैक एयर इनटेक भी लगाया गया है, जिसकी मदद से कार के इंजन को पहले से ज्यादा अच्छे तरीके से ठंडा रखने में हेल्प मिलती है। इस कार के कर्ब वेट को भी 47 किलो तक कम किया गया है एयरोडाइनैमिक डिजाइन के चलते यह कार बेहद ही शानदार दिखाई देती है।
25
लैम्बॉर्गिनी उरुस का इंटीरियर सिंपल है लेकिन यह कार बेहद स्टाइलिश। इसमें नीरो कॉसमस ब्लैक अल्कांतारा लैदर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही हैक्सागोनल स्टिचिंग की गई है। कार के डैशबोर्ड से लेकर सीट्स तक को बारीकी से डिजाइन किया गया है।
35
Lamborghini Urus का फीचर्स काफी धांसू है। इस कार के सेंटर में दो बड़ी स्क्रीन कंपनी ने दी है। एक स्क्रीन में कार की पूरी जानकारी और कंट्रोल्स हैं और दूसरी स्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए है। इसकी लाइट्स को भी ऑटो मोड पर रख सकते हैं। 360 डिग्री कैमरा, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, की लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, स्टॉप जैसे फीचर्स से यह कार लैस है।
45
इस कार में डिजिटल एमआईडी, फ्रेम-लैस डोर, रियर एसी वेंट्स, चार यूएसबी पोर्ट्स, बेहतरीन साउंड सिस्टम, पीछे की सीट के लिए रुफ लाइट्स जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। इसमें चार ड्राइविंग मोड्स कंपनी ने दिए हैं। रैली मोड में एसयूवी डर्ट ट्रैक्स पर आसानी से चला सकते हैं।
55
Lamborghini Urus का इंजन काफी दमदार है। इसमें चार लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन इस्तेमाल किया गया है। जिससे यह 666 बीएचपी और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 306 किमी प्रति घंटे की है। इसे जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में सिर्फ 3.3 सेकेंड ही लगता है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.