इसे यूं ही नहीं कहते हैं 'जंगल का राजा', ताकत के आगे कमजोर हैं दुनिया की तमाम बाइक्स

भोपाल. मोटर बाइक के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एक ऐसी बाइक जो आपको हवाओं की सैर करवाएगी। इसके फीचर्स जानकर आप इसको तुरंत खरीदने का भी मन बना सकते हैं। 5 साल की अनलिमिटेड किमी. वारंटी वाली इस बाइक का नाम बेनेली  Leoncino 500 है। आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी......

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 1:09 PM IST / Updated: Nov 02 2019, 06:55 PM IST

16
इसे यूं ही नहीं कहते हैं 'जंगल का राजा',  ताकत के आगे कमजोर हैं दुनिया की तमाम बाइक्स
बेनेली अभी भी सबसे पुरानी यूरोपीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। इटैलियन बाइक बेनेली का मालिकाना चीन की झेजियांग कियानजियांग मोटरसाइकिल ग्रुप ने भारत में अपनी इस लिजेंड बाइक को उतार दिया है। हालांकि इसका एक ही वारिएंट आपको मिलेगा। बाकी देशों में इस बाइक के तीन वारिएंट बाजार में उतारे गए हैं।
26
Benelli Leoncino 500 को भारत में इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया है। हालांकि विदेश में इस बाइक के तीन वेरियंट स्टैंडर्ड, ट्रैल और स्पोर्ट आते हैं, लेकिन कंपनी ने भारत में इसका स्टैंडर्ड वेरियंट ही बाजार में उतारा है।
36
पांच साल की अनलिमिटेड किमी की वारंटी- कंपनी ने बेनेली Leoncino 500 की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कस्टमर इसकी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। पर पहले कीमत तो पता चले तो बता दें कि मात्र 10 हजार रुपये जमा करवा कर भी आप बेनेली की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। वहीं कंपनी अपनी मोटरसाइकिल पर पांच साल की अनलिमिटेड किमी की वारंटी ऑफर कर रही है। कंपनी ने इसे 4.97 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।
46
जान लीजिए अमेजिंग फीचर्स- बाइक में 499.6 सीसी का लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन है जो 47.6 बीएचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क देता है। बाइक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड है। बाइक के सस्पेंशन सेटअप की बात करें, तो फ्रंट में 50 एमएम के यूएसडी फॉर्क और पीछे की तरफ प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो शॉक सेटअप लगाया गया है। जिसका मतलब है ये बाइक जब आप चलाएंगे तो आपको हवा से बातें करने का अनुभव देगी।
56
TRK502 बाइक के मुकाबले काफी सस्ती- बेनेली Leoncino 500 बाइक में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए कंपनी ने फ्रंट में 320 एमएम के ट्विन डिस्क और पीछे 260 एमएम के डिस्क दिए हैं। कीमतों की बात करें, तो बेनेली की यह टूरिंग बाइक TRK502 से 31 हजार रुपये सस्ती है। हालांकि हाल में कीमत बढ़ने के बाद TRK502 बाइक के दाम 5.10 लाख रुपये हो गए हैं।
66
क्यों खरीदें- बेनेली लियोनसिनो खरीदना सपना सच होने जैसा है। बेनेली 500 आरामदायक, सवारी करने में आसान, और देखने में भी बहुत अच्छी है। पथरीले रास्तों और जंगलों में भी इसे दौड़ाया जा सकता है। हालांकि बाइक की गुणवत्ता भी पिछले मॉडल्स के मुकाबले कमी बताई गई है। इसके लुक और डिजाइन भी आपको प्रभावित करेंगे। कंपनी ने आफ्टरशेल की लागत कम करने के साथ 5 साल की वारंटी भी दे रही है ये एक बड़ा लुभावना अॉफर है। लेकिन 4.79 लाख रुपये की कीमत को देखा जाए बाइक शौकीन लोगों के लिए फिर भी यह सोच समझकर लिया जाने वाला फैसला होगा।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos