Bentley Bentayga का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.20 करोड़ रुपए, जानें फीचर्स
ऑटो डेस्क। बेंटले बेंटायगा 2021 (Bentley Bentayga 2021) का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में मंगलवार 16 मार्च को लॉन्च कर दिया गया। बता दें कि यह दुनिया की सुपर लग्जरी एसयूवी (SUV) है, जो स्पीड के साथ ही कई मामलों में दुनिया की मशहूर कारों से जरा भी कम नहीं है। Bentley Bentayga की ग्लोबल लॉन्चिंग साल 2015 में हुई थी। तब से इस एसयूवी की 20 हजार यूनिट सेल हो चुकी है। साल 2020 में बेंटले ने इस एसयूवी का नया मॉडल पेश करने का फैसला किया और अब यह नया वर्जन सामने है। भारत में इसका बेस प्राइस (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 4.10 करोड़ रुपए है। सुपर लग्जरी एसयूवी बेंटले बेंटायगा के इस फेसलिफ्ट वर्जन के एक्स्टीरियर की स्टाइलिंग में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, इसके इंटीरियर में भी कई अपडेट्स दिए गए हैं।
Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2021 12:03 PM IST / Updated: Mar 16 2021, 05:37 PM IST
बेंटले बेंटायगा (Bentley Bentayga) के इस फेसलिफ्ट वर्जन में मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं, जिनकी कट-क्रिस्टल डिजाइन है। इसका क्लैमशेल बोनट पहले की तुलना में बड़ा और ऊंचा है। इसके बम्पर्स को रिडिजाइन किया गया है। इसका फ्रंट और रियर ट्रैक वाइड है। इसमें 22 इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ इलेप्टिकल एलईडी टेल लाइट्स और ओवल एग्जॉस्ट फिनिशर्स दिए गए हैं। इसमें काफी बड़ा रियर स्पॉइलर दिया गया है। इसका लाइसेंस प्लेट रियर बंपर पर दिया गया है, ताकि Bentley बूट लिड के चारों तरफ से साफ-साफ देखा जा सके।
बेंटले बेंटायगा (Bentley Bentayga) एसयूवी के इस फेसलिफ्ट वर्जन के इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें नई स्टीयरिंग व्हील दी गई है और इसके डैशबोर्ड को भी रिडिजाइन किया गया है। इसमें हाई रेजोल्यूशन वाले 10.9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें सारे डिजिटल इक्विपमेंट्स दिए गए हैं। इसमें अपग्रेडेड हेड-अप डिस्प्ले, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स (USB Type-C port), वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और ई-सिम ए 790 वॉट (e-SIM. A 790-watt) एनेबल्ड कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 12-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है, लेकिन साथ ही बेंटले का स्पेशल ऑडियो सिस्टम 1,780-watt Naim1,780 दिया गया है, जिसके साथ 20 स्पीकर होते हैं।
बेंटले बेंटायगा (Bentley Bentayga) के इस फेसलिफ्ट वर्जन में नए सीट फ्रेम दिए गए हैं, जिसमें रियर सीट पैसेंजर्स के लिए 100 एमएम का एक्स्ट्रा स्पेस मिलता है। सीट वेन्टिलेशन को भी अपग्रेड किया गया है और 5.0 इंच का टैबलेट स्टाइल टचस्क्रीन दिया गया है, जिससे एंटरटेनमेंट और दूसरे कम्फर्ट फंक्शन्स कंट्रोल किए जा सकते हैं। बेंटले बेंटायगा के इस फेसलिफ्ट वर्जन में 4.0-लीटर ट्विन चर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 550 hp और 770 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 4.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा, बेंटले बेंटायगा इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी एवेलेबल है। विदेशों में यह एसयूवी 6.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। ऐसे तो भारत में कुछ ही सुपर लग्जरी एसयूवी एवेलेवल हैं, लेकिन यहां Bentley Bentayga के फेसलिफ्ट वर्जन का मुकाबला Rolls-Royce Cullinan से हो सकता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपए है।