eBikeGo Rugged
ईवी की लिस्ट में eBikeGo Rugged तेजी से अपनी जगह बना रही है। कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक बाइक में शुमार की जाएगी। ई-बाइक की बॉडी स्टील फ्रेम और क्रैडल चेसिस से बनी है। इसमें 30 लीटर स्टोरेज स्पेस है, इसमें 12 स्मार्ट सेंसर भी लगाए गए हैं। कंपनी ने आगामी माहों में 50,000 बुकिंग का टारगेट रखा है। रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार नए कलर ऑप्शन रेड, ब्लू, ब्लैक और रग्ड स्पेशल एडिशन में भी लॉन्च किया गया है।