आप भी तलाश कर रहे हैं सस्ता Electric Scooter, स्पेसिफिकेशन, फीचर, कीमत सहित देखें ये 5 बेस्ट ऑप्शन

ऑटो डेस्क।  देश में लगातार इलेक्ट्रिक बाइक का चलन बढ़ रहा है। पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओपनिंग बुकिंग शानदार रही थी। वहीं कई स्टार्टअप कंपनियों ने अपने दोपहिया वाहन लॉन्च किए हैं। कई स्टार्टअप कंपनियां बेहतरीन ऑफर के साथ Electric Scooter लॉन्च कर रही हैं। इस खबर में हम आपको 5 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं, जो एक लाख से कम रेट पर उपलब्ध हैं। इनमें बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ अच्छी स्पीड भी मिलती हैं। देखें आपके लिए क्या है बेस्ट ऑप्शन...

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2021 1:01 PM IST / Updated: Nov 29 2021, 06:36 PM IST
17
आप भी तलाश कर रहे हैं सस्ता Electric Scooter,  स्पेसिफिकेशन, फीचर, कीमत सहित देखें ये 5 बेस्ट ऑप्शन

 eBikeGo Rugged
ईवी की लिस्ट में eBikeGo Rugged  तेजी से अपनी जगह बना रही है। कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक बाइक में शुमार की जाएगी। ई-बाइक की बॉडी स्टील फ्रेम और क्रैडल चेसिस से बनी है। इसमें 30 लीटर स्टोरेज स्पेस है, इसमें 12 स्मार्ट सेंसर भी लगाए गए हैं। कंपनी ने आगामी माहों में 50,000 बुकिंग का टारगेट रखा है। रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार नए कलर ऑप्शन रेड, ब्लू, ब्लैक और रग्ड स्पेशल एडिशन में भी लॉन्च किया गया है।

27

रग्ड बाइक को भारत में ही बनाया गया है। इस बाइक में  3kW की मोटर दी गई है। इसकी अधिकतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा है। ई-बाइक की बैटरी को लगभग 3.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि बाइक सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।  कंपनी ने इस बाइक के दो वैरिएंट G1 और G1+ लॉन्च किए हैं। भारतीय बाजारों में रग्ड बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 85,000 रुपए है, इसका टॉप वेरिएंट 1.05 लाख रुपए है।

37

Boom Motors की Corbett है सबसे मजबूत EV
Boom Motors ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉर्बेट (Corbett EV) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे मजबूत  इलेक्ट्रिक स्कूटर (strong electric scooter) है। कंपनी की मानें तो यह EV एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किमी की रेंज देता है। इसकी अधिकतम स्पीड भी इसे खास बनाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 75 kmph है। कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 89,999 रुपये रखी है । इस स्कूटर की की बुकिंग(booking) 12 नवंबर से शुरू हो गई है।

47

Bounce कंपनी का इलेक्ट्रिक मोपेड
बेंगलुरु की स्टार्टअप (startup) कंपनी Bounce ने एक इलेक्ट्रिक मोपेड लॉन्च करने के साथ बड़ा ऑफर देने का प्लान बनाया है। इसकी डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू कर दी जाएगी। स्कूटर के साथ कंपनी एक बड़ा ऑफर भी दे रही है। इस स्कीम के तहत आप बिना बैटरी के भी स्कूटर खरीद सकते हैं। इस स्कूटर में एक गोल ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दि गए हैं।  स्कूटर में 2.1kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है। स्कूटर की कीमत का औपचारिक ऐलान दिसंबर के पहले हफ्ते में किया जा सकता है।  Bounce कंपनी की स्कीम के मुताबिक ग्राहक स्कूटर को बिना बैटरी के भी खरीद सकते हैं। कंपनी की मानें तो इस स्कीम से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 40 फीसदी तक कम हो जाएगी। ऐसा अनुमान है कि इस स्कूटर की कीमत 60-70 हजार रुपये हो सकती है । बाउंस एक स्कूटर रेंटल सर्विस देने वाली कंपनी है। 

57

EEtrance Neo Electric Scooter 
हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी Pure EV ने मीडियम रेंज में Etrance Neo Electric Scooter लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 78,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इसके डिस्ट्रीब्युशन के लिए बेहतर प्रबंध किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के 20 राज्यों में 100 से डीलरों के पास उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस कंपनी ने अपना स्टोर शुरू किया है। Etrance Neo Electric Scooter एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 60kmph तक की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kWH की लीथियम बैटरी दी गई है, जो BLDC मोटर के साथ अटैच है। यह एक छोटी बैटरी है, इसे बदला जा सकता है। Pure EV इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में दावा करती है कि स्कूटर फुल चार्ज होकर 120KM तक की रेंज (ECO मोड में) देगा। 

67

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर
Simple One स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसमें 4.8kWh की बैटरी है जो Ola स्कूटर की बैटरी से अधिक पावरफुल है। इको मोड में इस्तेमाल होने पर स्कूटर सिंगल चार्ज पर 236 किलोमीटर की रेंज है। इसकी टॉप स्पीड 105 kmph की है और यह सिर्फ 2.9 सेकेंड्स में ही 40kmph की स्पीड देता है। इसमें 4.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

77

इलेक्ट्रिक बाइक पर मिलेगी सब्सिडी
इलेक्ट्रिक बाइक पर अलग अलग राज्य सरकार की सब्सिडी का ऐलान किया है। इस सब्सिडी के तहत इस बाइक की कीमत कम हो सकती है। बता दें कि पेट्रोल की बढ़ती कीमत की वजह से देश में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान बढ़ा है। वहीं नई-नई कंपनियां व्हीकल मार्केट में अपने वाहन उतार रही हैं। ओला, सुजुकी, होंडा, हीरो जैसी कंपनियां भी ईवी वाहन लेकर आ रही हैं। इनकी कीमतें 1 लाख से शुरु होकर डेढञ लाख तक जाती हैं। 
ये भी पढ़ें-
RENAULT इस SUV पर दे रहा 2.5 लाख रुपये तक के BENEFITS, 7 सीटर कार पर 60 हजार का DISCOUNT, देखें डिटेल
Royal Enfield की Scram 411 होगी सबसे किफायती मोटरसाइकिल, bike lovers को इस तारीख का है बेसब्री से
New Generation Brezza का लुक आया सामने, Instagram पर शेयर की गई तस्वीरें, देखें इसके फीचर्स
XUV400 लाने की तैयारी कर रही Mahindra, 8 EV समेत 13 नए Vehicle करेगी लॉन्च
Government policy के तहत नए वाहन की खरीद पर मिलेगा डेढ़ लाख रुपए तक का Discount, देखें पूरी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos