सार
Royal Enfield का अगला लॉन्च हिमालयन एडीवी (Himalyan ADV) होगा, जानकारी के मुताबिक ये सस्ती बाइक होगी। इसे फरवरी 2022 तक उपलब्ध कराया जा सकता है। Royal Enfield ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि इस बाइक को कई मौकों पर स्पॉट किया जा चुका है।
ऑटो डेस्क, Royal Enfield Scram 411 : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में अपना बाजार बढ़ाता जा रहा है। कंपनी का अगला लॉन्च हिमालयन एडीवी (Himalyan ADV) होगा। कंपनी अपनी बाइक की कीमतें बढ़ा रही है। वहीं उसकी बाइक की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। भारतीय बाजारों में रॉयल एनफील्ड की लगातार बढ़ रही डिमांड को देखते हुए, कंपनी कई नई बाइक लॉन्च कर रही है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में i New-Generation Classic 350 लॉन्च की थी। वहीं आने वाले 2 सालों में कंपनी चार नई मोटर साइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
फरवरी 2022 तक होगी उपलब्ध
Royal Enfield का अगला लॉन्च हिमालयन एडीवी (Himalyan ADV) होगा, जानकारी के मुताबिक ये सस्ती बाइक होगी। इसे फरवरी 2022 तक उपलब्ध कराया जा सकता है। Royal Enfield ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि इस बाइक को कई मौकों पर स्पॉट किया जा चुका है। इंटरनेट पर Royal Enfield Scram 411 की तस्वीरें सामने आई हैं। इसके एक्सटीरियर डिज़ाइन के बारे में जानकारी पिक्स के जरिए शेयर की जा रही है। स्क्रैम 411 का डिजाइन हिमालयन एडीवी पर आधारित हो सकता है। इसे हिमालयन का सबसे किफायती या रोड बायस्ड वर्जन भी कहा जा रहा है।
RE Scram 411 के फीचर्स
Royal Enfield Scram 411 में लंबी विंडस्क्रीन अप फ्रंट, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक दिया जाएगा, इसके व्हील छोटे होंगे, इसमें कम सस्पेंशन ट्रैवल, सिंगल सीट और रियर पिलर ग्रैब हैंडल दिए जाएंगे। इसमें LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया जा सकता है। यह मोटर 24.3 बीएचपी की पॉवर और 32 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है, और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल के लिए इंजन को डिफरेंट ट्यून कर सकती है।
350cc की चार बाइक करेगी लॉन्च
bikewale की रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड 350cc की चार और पावरफुल मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी इन पावरफुल बाइक्स को अगले 2 साल में भारत के बाजार में उतार देगी। कंपनी कई नए मॉडल लाने की तैयारी में जुटी हुई है। इनमें से Royal Enfield Hunter 350 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है ।
Royal Enfield Hunter 350 J platform पर होगी विकसित
Royal Enfield Hunter 350 को J platform. पर डिजाइन किया गया है। इससे पहले Royal Enfield Meteor 350 और न्यू Classic 350 को भी इसी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया था। bikewale.com की रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 नई बाइक्स को साल 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी नई Bullet 350 लाएगी, जिसका कोडनेम J1B है। यह मॉडल मौजूदा Bullet 350 और Bullet 350 ES को रिप्लेस करेगा। इससे पहले Royal Enfield Hunter 350 की टेस्टिंग करते देखा गया है।
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Price in India : कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट, सरकारी कंपनियां पुराने रेट पर अड़ी
Winter में आपकी गाड़ी भी Start होने में करती है नखरे, नोट करे लें ये Tips, वाहन और आप दोनों रहेंगे
TVS ने Apache RTR पर दिया जोरदार ऑफर, 319 की EMI पर ले जाएं घर, देखें इसके शानदार फीचर्स
देश की सबसे किफायती 7 सीटर कार,कीमत 5.5 लाख रुपये, कंपनी दे रही 60 हजार का डिस्काउंट
Skoda की इस अपकमिंग एसयूवी की क्यों हो रही इतनी चर्चा, देखें दमदार इंजन और इसके फीचर्स