सार
कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीर 160 4V (TVS Apache RTR 160 4V) पर जोरदार ऑफर दिया है। टीवीएस कंपनी के ऑफर के मुताबिक इस शानदार बाइक को आप 319 रुपए के EMI ऑप्शन के जरिए भी खरीद सकते हैं।
ऑटो डेस्क। टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) के वाहन भारत में खासे पसंद किए जाते हैं। देश में बजट वाहनों की बड़ी डिमांड है। टीवीएस की मोपेड और बाइक्स काफी किफायती दामों पर उपलब्ध हो जाती हैं। वहीं भरोसेमंद कंपनी आसान किश्तों में भी अपनी गाड़ियां उपलब्ध कराती है। इस सुविधा का लाभ वो लोग उठा पाते हैं जिसकी सीमित कमाई होती है। टीवीएस की अपाचे (TVS Apache) बाइक युवाओं को बहुत भाती है, वहीं कंपनी ने इस बाइक पर जबरदस्त ऑफर दिया है।
319 रुपये की EMI पर ले जाएं घर
कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीर 160 4V (TVS Apache RTR 160 4V) पर जोरदार ऑफर दिया है। टीवीएस कंपनी के ऑफर के मुताबिक इस शानदार बाइक को आप 319 रुपए के EMI ऑप्शन के जरिए भी खरीद सकते हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ये ऑफर देखा जा सकता है । आप इसे आसान मासिक किस्तों पर खरीद सकते हैं। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम (Ex Showroom, Delhi) प्राइज 1,07 865 रुपए है।
RTR 160 4V के देखें फीचर्स
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे बाइक स्पेशल एडीशन भी लॉन्च किया है। इस बाइक में आपको जबरदस्त फीचर मिलते हैं। TVS Apache RTR 160 4V के Special Edition में हेडलैंप्स के साथ DRL/ FPL, रियर में रेडियल टायर और ब्लूटूथ (Bluetooth connectivity) कनेक्टिविटी ऑफर की गई है। बेस वैरिएंट को छोड़ दिया जाए तो सभी वैरिएंट्स के रियर में रेडियल टायर मिलता है।
159.7cc का इंजन
स्पेशल एडीशन में BS6 Compliant 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से अटैच है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 केजी है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 केजी है। इसका फ्यूल टैंक बहुत हैवी है, इसकी कैपेसिटी 12 लीटर है।
ये भी पढ़ें-
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट