नए Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानिए 5 बड़ी बातें, माइलेज से लेकर कीमत तक मिलेगी सारी जानकारी

ऑटो डेस्क Ola ने भारत में नया Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। नया ओला एस1 ओला एस1 प्रो पर बनाया गया है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। Ola S1 में 3 kWh की बैटरी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 131kms रेंज और 95km/h की टॉप स्पीड देती है। ओला एस1 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा......

Anand Pandey | Published : Aug 19, 2022 7:19 AM IST
15
नए Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानिए 5 बड़ी बातें, माइलेज से लेकर कीमत तक मिलेगी सारी जानकारी

1. ओला एस1 को 141 किलोमीटर की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज मिलती है

3 KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस, Ola S1 को 141 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज और 128 किलोमीटर की वास्तविक रेंज मिलती है।

25

2. ओला एस1 मूवओएस के साथ आता है

Ola S1 कुछ सबसे लोकप्रिय मूवओएस फीचर्स जैसे म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन, कंपेनियन ऐप और रिवर्स मोड के साथ आता है।

35

3. Ola S1 को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

ओला एस1 पांच कलर ऑप्शन- रेड, पोर्सिलेन व्हाइट, जेट ब्लैक, नियो मिंट, कोरल ग्लैम और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध है।

45

4. Ola ने नए S1 स्कूटर के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है
कंपनी ने नए Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 500 रुपये में बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है और EV की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू होगी।

 

55

5. इच्छुक खरीदार Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से कई भुगतान विकल्पों के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं

इच्छुक खरीदार Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से क्रेडिट कार्ड ईएमआई, ऋण और नकद जैसे कई भुगतान विकल्पों के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। नए ओला एस1 स्कूटर की ईएमआई 2,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी खरीदारों को ओला एस1 प्रो और ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक्सटेंडेड वारंटी खरीदने की भी पेशकश कर रही है।

यह भी पढ़ें- 3.2 लाख रु. डाउन पेमेंट देकर घर लाएं 2022 Hyundai Tucson SUV , सिर्फ इतने रु. होगी EMI

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos