इन 4 बाइक्स के साथ जल्द ही इंडियन मार्केट में एंट्री करेगी चाइनीज ऑटोमोबाइल कंपनी QJmotor

ऑटो न्यूज. QJmotor to enter in India with 4 new motorcycles: चीन की मशहूर ऑटोमोबइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी QJMotor नवंबर के अंत तक भारत में अपनी शुरुआत कर सकती है। कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी 4 मोटर बाइक्स SRC500, SRK400, SRV300 और SRC250 के साथ डेब्यू करेगी। ये चारों ही बाइक्स पेट्रोल वेरिएंट में होंगी और चारों ही मोटो वॉल्ट डीलरशिप के जरिए बेची जाएंगी। बता दें कि QJ motors चीन में बेहद मशहूर है और वहां करीबन 30 से ज्यादा मॉडल में टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर और सेल करती है। इनमें मोटरसाइकिल और स्कूटर से लेकर EV टू-व्हीलर्स तक शामिल हैं। मजेदार बात यह है कि QJMotors और Benelli की पैरेंट कंपनी एक ही है और यही वजह है कि दोनों कंपनियों की गाड़ियों के मॉडल एक जैसे ही हैं। बहरहाल, इस खबर में हम आपको बता रहे हैं भारत में लॉन्च होने वाली QJ motors की चार बाइक्स के बारे में...

Akash Khare | Published : Nov 15, 2022 3:23 PM IST

14
इन 4 बाइक्स के साथ जल्द ही इंडियन मार्केट में एंट्री करेगी चाइनीज ऑटोमोबाइल कंपनी QJmotor

SRC500
SRC500 में बेनेली इम्पीरियल 400 से काफी मिलता जुलता 480 CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन (19.0kW/5750 RPM, 36.0NM/4250 RPM) है। इस बाइक की मैक्सिमम पावर 19KW/5750RPM है। वहीं इसमें 15 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

24

SRK400
क्यूजे मोटर्स का यह मॉडल 400cc पैरेलल-ट्विन मोटर के साथ आता है। यह मोटर 41.5hp और 37Nm जेनरेट करती है। इसका लुक बेनेली TNT 300 के जैसा है। वहीं इसमें 13.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

34

SRV300
कंपनी का यह मॉडल हल्का रोडस्टर है। इसमें भी ट्विन इंजन है। इस मॉडल को हार्ले-डेविडसन के रूप में रीबैज किया जा सकता है और कई एशियाई बाजारों में बेचा जा सकता है।

44

SRC250
ट्विन-सिलेंडर इंजन होने के बावजूद भी इस बाइक में 249 CC का एयर कूल्ड इंजन है। यह 8,000 rpm पर 17.7 HP की पावर और टॉर्क 16.5Nm जनरेट कर सकती है। इसमें 14 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ अटैच्ड USB चार्जर मिलता है।

ये भी पढ़ें...

EICMA 2022 में शोकेस हुईं ये टॉप 5 बाइक्स अगले साल मार्केट में मचाएंगी धमाल, जानिए क्या है इनकी खासियत

अब अमेजन पर छाए छंटनी के बादल, कंपनी ने कर्मचारियों को दूसरी जॉब खोजने को कहा

BYD Atto 3: देश में लॉन्च हुई यह E-Suv फुल चार्ज पर देगी 521km की धांसू रेंज, 50 हजार में करें एडवांस बुकिंग

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos