- Home
- Auto
- Cars
- BYD Atto 3: देश में लॉन्च हुई यह E-Suv फुल चार्ज पर देगी 521km की धांसू रेंज, 50 हजार में करें एडवांस बुकिंग
BYD Atto 3: देश में लॉन्च हुई यह E-Suv फुल चार्ज पर देगी 521km की धांसू रेंज, 50 हजार में करें एडवांस बुकिंग
- FB
- TW
- Linkdin
प्रीमियम सेगमेंट के कस्टमर्स हैं टारगेट
BYD Atto 3 electric SUV को कंपनी ने भारत में 34 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस कार के जरिए कंपनी प्रीमियम सेगमेंट के कस्टमर्स को टारगेट कर रही है। इस ई-SUV के साथ ग्राहकों को 3kW पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स और 7kW होम चार्जर के साथ-साथ 3 साल का फ्री 4G डेटा सब्सक्रिप्शन, 6 साल का रोडसाइड असिस्टेंस और 6 फ्री मेंटेनेंस सर्विस ऑफर भी ऑफर की जाएगी। बता दें कि BYD इस साल के अंत तक भारत के 21 शहरों में 24 शोरूम खोलने की योजना बना रहा है।
कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- इसका इंजन अधिकतम 200 hp और 310 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा।
- मात्र 7.3 सेकंड में यह कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
- राइडिंग के लिए इसमें मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे 3 मोड दिए जाएंगे।
- यह स्की व्हाइट, पार्कौर रेड, बोल्डर ग्रे, और सर्फ ब्लू जैसे 4 कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी।
- पैनोरमिक सनरूफ, 12.8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 8-स्पीकर सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, NFC कार्ड की, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट जैसे कई और मजेदार फीचर्स।
मात्र एक घंटे में देगी सुपरफास्ट चार्जिंग
बात करें इस कार के सबसे खास हिस्से की तो Atto 3 की बैटरी फास्ट चार्जिंग से लैस है। कंपनी ने दावा किया है यह केवल 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होती है। BYD ट्रैक्शन बैटरी के लिए 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
ऐसे कर सकते हैं एडवांस बुकिंग
इस कार की कीमत ज्यादा होने के बावजूद भी इसे भारतीय मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार को लॉन्च से पहले ही 1500 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अगर आप भी इस कार को बुक करना चाहते हैं तो मात्र 50,000 रुपए में इसे बुक कर सकते हैं। आप इस SUV को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके अलावा अपने शहर में मौजूद BYD डीलरशिप पर भी जाकर इसकी बुकिंग की जा सकती है।
मार्केट में इन कारों को देगी जबरदस्त टक्कर
बता दें कि भारतीय बाजार में यह कार Hyundai KONA और MG ZS EV को कड़ी टक्कर देगी। बता दें कि जहां हुंडई कोना ईवी की कीमत 23.84 लाख रुपए से लेकर 24.03 लाख रुपए है तो वहीं एमजी जेडएस ईवी की कीमत 22.58 लाख रुपए से लेकर 26.50 लाख रुपए के बीच है। BYD ने पहले घोषणा की थी कि Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी पर कंपनी ने इसे दो महीने पिहले नवंबर में ही लॉन्च कर दिया है। बता दें कि BYD इस साल के अंत तक भारत के 21 शहरों में 24 शोरूम खोलने की योजना बना रहा है।
ये भी पढ़ें...
Flipkart का धमाका: मात्र 34,490 में मिल रहा 64,900 वाला iPhone 13 Mini, यहां जानिए कैसे
EICMA 2022: Benelli की Tornado Naked Twin 500 देखकर थम जाएंगी निगाहें, अगले साल होगी लॉन्च
ट्विटर के नए बॉस Elon Musk ने इस वजह से मांगी यूजर्स से माफी, शेयर की नए फीचर से जुड़ी जानकारी