5000-वॉट की मोटर दी जाएगी
कंपनी का दावा है कि Komaki Ranger बाइक में एक 5000-वॉट की मोटर दी जाएगी । ये ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी शान की सवारी करेगी। क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में क्रूज़ कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कोमाकी रेंजर की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी इसे किफायती बाइक के तौर पर पेश की सकती है। कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन की निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने कहा, "अभी कुछ चीजों पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है, हालांकि हम किफायती प्राइस टैग रखने की सोच रहे हैं। हम चाहते हैं कि हर कोई - खास तौर पर आम आदमी - भारत में बनी एक शानदार क्रूजर की सवारी का एक्सपीरियंस ले सके।"