सुजुकी जीएसएक्स-8एस (Suzuki GSX-8S)
सुजुकी ने भी इस इवेंट के उद्घाटन के ही दिन 2 ब्रांड न्यू मिडिलवेट बाइक्स रिवील की थीं, उनमें से एक GSX-8S थी। यह बाइक V-Strom 800DE एडवेंचर मोटरसाइकिल का Naked Twin है। इसकी पावर भी V-Strom 800DE एडवेंचर जैसी ही है। 776 cc पैरेलल-ट्विन इंजन है और इसे 270 डिग्री क्रैंक मिलता है। यह 8,500 rpm पर 80.5 bhp और 6,800 rpm पर 78 nm टॉर्क देता है। सुजुकी ने कुछ समय के लिए देश में GSX-S750 की अच्छी बिक्री की है ऐसे में उम्मीद है कि यह बाइक भी इंडिया आ सकती है।