भारत के टॉप 5 Electric two wheelers, फरवरी महीने में किसे किया गया सबसे ज्यादा पसंद

ऑटो डेस्क, Top 5 electric two-wheeler brands in India in February : इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों ने भारत में ईवी की बिक्री को जारी रखा है क्योंकि इस सेगमेंट ने फरवरी में देश में कुल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री का लगभग 60 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है। ईवी टू-व्हीलर सेगमेंट में पिछले महीने बिकने वाले ईवी की कुल 54,557 यूनिट्स में से 32,416 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई। इस साल जनवरी की तुलना में ईवी व्हीकल की बिक्री में फरवरी में 18 प्रतिशत की वृद्धि है, और रजिस्ट्रेशन में सालाना आधार पर 444 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्ज की है। देखें ईवी बेचने वाली टॉप 5 कंपनियां और उनकी बिक्री के आंकड़े...

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2022 1:23 PM IST / Updated: Mar 05 2022, 06:56 PM IST

18
भारत के टॉप 5 Electric two wheelers, फरवरी महीने में किसे किया गया सबसे ज्यादा पसंद

 हीरो इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बनी हुई है। फरवरी में, ओला इलेक्ट्रिक के रजिस्ट्रेशन में भी भारी उछाल देखा गया । देखें  फरवरी में भारत में टॉप 5 इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री के आंकड़े।

28

हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric)
हीरो इलेक्ट्रिक ने फरवरी में भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। कंपनी ने पिछले महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 7,356 यूनिट्स देखीं। पिछले साल फरवरी की तुलना में हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में तीन गुना से अधिक का उछाल देखा गया। हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान केवल 2,194 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की। हालांकि, इस साल जनवरी की तुलना में हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई, जब ब्रांड ने 7,763 यूनिट्स की बिक्री की थी।

38

2021 में हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने 46,260 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। ईवी ब्रांड, जिसकी भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 30 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी है, इस साल 2021 बिक्री के आंकड़ों में सुधार के संकेत दे रहा है। पहले दो महीनों के भीतर, कंपनी ने 15,000 से अधिक यूनिट्स की सेल की है। इस रेट को देखें तो हीरो इलेक्ट्रिक इस साल अपनी बिक्री लगभग दोगुनी कर सकती है।

48

ओकिनावा ऑटोटेक
ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) फरवरी में भारत में टॉप इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। कंपनी ने जनवरी की तुलना में पिछले महीने 5,923 यनिट्स के साथ बिक्री में उछाल देखा। यह पिछले साल फरवरी की तुलना में बिक्री में पांच गुना से अधिक की वृद्धि है जब यह केवल 1,067 इकाइयों की बिक्री कर सका था।

58

ओकिनावा (Okinawa) वर्तमान में ओकी 90 (Okhi 90)नामक एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार है। ओकिनावा ने पिछले साल 29,945 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। इस साल जनवरी से फरवरी के बीच कंपनी पहले ही 11,536 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री कर चुकी है। ओकिनावा भी इस साल अपनी बिक्री को दोगुना करना चाहती है, खासकर आने वाले दिनों में नए मॉडल लॉन्च करने के लिए कंपनी तैयार है।

68

एम्पीयर वाहन
एम्पीयर व्हीकल्स (Ampere Vehicles), जो रियो, रियो एलीट, मैग्नस ईएक्स, मैग्नस प्रो (Reo, Reo Elite, Magnus EX) और ज़ील (Zeal) जैसे ईवी मॉडल बनाती है, फरवरी में तीसरी सबसे बड़ी ईवी टू-व्हीलर निर्माता के रूप में उभरी है। पिछले महीने इसने 4,303 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में 806 यूनिट्स बिकी थी।

78

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)
 ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस 1 और एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर (S1 and S1 Pro electric scooters) लॉन्च करने के कुछ महीनों के भीतर लिस्ट में जगह बनाई है। फरवरी में, ओला इलेक्ट्रिक के रजिस्ट्रेशन में भारी उछाल देखा गया है। इसने पिछले महीने 3,904 यूनिट्स की डिलीवरी की और अपने एक मुख्य प्रतिद्वंद्वी एथर एनर्जी को पछाड़कर चौथे स्थान पर काबिज हो गई है।

88

 एथर एनर्जी
बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप एथर एनर्जी (Ather Energy) ने पिछले महीने बिक्री में मामूली गिरावट देखी। कंपनी ने फरवरी में 2,229 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि जनवरी में 2,825 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हालांकि, पिछले साल फरवरी की तुलना में यह अभी भी एक महत्वपूर्ण वृद्धि है जब ब्रांड ने सिर्फ 626 इकाइयां बेचीं

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos