एम्पीयर वाहन
एम्पीयर व्हीकल्स (Ampere Vehicles), जो रियो, रियो एलीट, मैग्नस ईएक्स, मैग्नस प्रो (Reo, Reo Elite, Magnus EX) और ज़ील (Zeal) जैसे ईवी मॉडल बनाती है, फरवरी में तीसरी सबसे बड़ी ईवी टू-व्हीलर निर्माता के रूप में उभरी है। पिछले महीने इसने 4,303 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में 806 यूनिट्स बिकी थी।